December 23, 2024

6 दिन के भीतर डेली नीड्स दुकान में दूसरी बार चोरी

कोरबा। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने से चंद कदम दूरी पर भवानी डेली नीड्स में 6 दिन के अंदर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोर मुख्य चौक-चौराहों पर संचालित दुकानों में धावा बोलने से भी नहीं चूक रहे।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर कोसाबाड़ी चौक पर संचालित भवानी डेली नीड्स दुकान में 6 दिन के अंदर दूसरी बार धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान की शीट को कटर से काटकर भीतर प्रवेश किया और अंदर रखे माल पर हाथ साफ कर शटर हटाकर फरार हो गए। संचालक भवानी शंकर निर्मलकर सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी मिली। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी । बीते 9 जुलाई को भवानी शंकर ने लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना रामपुर में दर्ज कराई थी। इस बार दुकान में कितने की चोरी हुई है इसका आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद पता चलेगा की चोरी कितने की हुई है।

Spread the word