March 24, 2025

नव प्रवेशी बच्चों का विधायक मोहितराम ने किया स्वागत

कोरबा। ग्राम पंचायत पोड़ी (लाफा), ग्राम पंचायत बतरा के स्वामी आत्मानंद के स्कूल, ग्राम पंचायत मोरगा के शासकीय हाई स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेटा ने नव प्रवेशी स्कूली बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। पुस्तक व गणवेश वितरण कर ध्यान लगाकर पढ़ाई कर माता-पिता का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 9वीं में प्रवेश लेनें वाली छात्राओं को साइकिल वितरण किया। इस दौरान विधायक मोहितराम जनपद पंचायत पाली की सामान्य सभा के बैठक में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पाली के जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, कयूम बेग, श्यामू सलाम, जनपद सदस्य बजरंग पैकरा, प्रतिनिधि, कांग्रेसी, बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the word