March 24, 2025

केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कोरबा। कोयला श्रमिक संघ सीटू कोरबा क्षेत्र ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जिसमें कोयला क्षेत्र का तीन परसेंट शेयर बेचने के लिए तैयारी की जा रही है, उसके खिलाफ कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सीटू के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं सभी शाखा के प्रतिनिधि शामिल होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत कार्मिक प्रबंधक कोरबा क्षेत्र को कोयला मंत्री, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल एवं कोल इंडिया अध्यक्ष के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

Spread the word