December 23, 2024

कोरबा इनरव्हील क्लब की नई टीम का हुआ अधिष्ठापन समारोह

कोरबा। कोरबा के इनरव्हील क्लब ने नए सत्र 2023-24 का आरंभ करते हुए अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यकाल पूरा करने वाली टीम ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत बैज पहनाकर किया। इस सत्र में क्लब का नेतृत्व अध्यक्ष वसंत मनोहर, सचिव साक्षी क्षेत्रपाल, उपाध्यक्ष उषा शर्मा, आईएसओ बॉबी धंजल, कोषाध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल एवं संपादक पूजा अग्रवाल करेंगी।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मार्गरेट गोल्डिंग पुरस्कार के लिए चयनित पूर्व अध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल को पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर बधाई भी दी। यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया जाएगा। कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त मौके पर पू.अ. नेहा अरोरा, रीता कोहली, मनदीप भाटिया, डेजी बिंद्रा, सिमरन कौर, भारती अरोरा, ज्योति जुनेजा, नीतू अरोरा, तरनजीत कौर, नीता दुआ, मीनू गुलाटी, चेतना सिंह व प्रभजोत कौर उपस्थित थे।

Spread the word