December 23, 2024

भाजपा का स्वच्छता व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने व विश्व स्तर पर भारत देश की विशिष्ट पहचान बनाए जाने के अवसर पर भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेंद्र साहू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक भवन रिसदी निर्मला स्कूल के सामने सुबह 8 से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जोगेश लांबा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में पार्षद अजय गोंड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मंजू सिंग, मंडल महामंत्री सुमन सोनी, विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक किरणभान सांडिलय, जिला कार्य समिति सदस्य राजेश्वर दीवान, भूपेंद्र मिश्रा, आईटी सेल प्रभारी राम किशोर शर्मा, मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला, सह सोशल मीडिया प्रभारी लक्ष्मण पटेल, कार्यालय प्रभारी रवि भगत, महिला सदस्य शिल्पा दांडेकर, शिव कंवर, नरेश श्रीवास, शिव कुमार साहू, श्रवण थवाईत, आरबी पांडे, भाजपा कार्यकर्ता भजन सिंह, संजय बरेठ, वीरेंद्र नायक, रविन्द्र, बलदेव दीवान व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word