December 23, 2024

कॉफी प्वाइंट के रास्ते में दो दोस्त लगा रहे थे बाइक रेस, एक गंभीर रूप से घायल

0 अनियंत्रित होकर गिरी बाइक
कोरबा।
बालको स्थित कॉफी प्वाइंट के रास्ते में रविवार को दो दोस्त बाइक रेस लगा रहे थे। उनमें से एक के लिए जंगल में रेस लगाना काफी भारी पड़ गया। बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई और बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को पहले बालको हॉस्पिटल लाया गया और उसकी हालत को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि बाइक की स्पीड भी 120 के पार पहुंच गई थी, जिसे वे सम्हाल नहीं पाए और हासदे का शिकार हो गए।
मामला रविवार को बालको से कॉफी प्वाइंट के बीच सिंगल सड़क का है। इस मार्ग पर जहां जंगल के बीच वीराने में शांति और सुकून के लिए लोग शहर की भीड़ से दूर सुबह व शाम वॉक पर जाना पसंद करते हैं, वही बड़ी संख्या में युवा शहर की ट्रैफिक से हटकर खुली सड़क में बाइक लेकर घूमने भी जाते हैं। इसी तरह बालको में रहने वाले नयन साई का 23 वर्षीय पुत्र दीपक भास्कर भी अपने दोस्तों के साथ बालको से कॉफी प्वाइंट की ओर घर से निकला था। दो बाइक में अलग-अलग युवा रेस लगाने की प्लानिंग की। दीपक की बाइक भी बिल्कुल नई थी, जिसका नंबर भी अभी प्लेट में नहीं लिखा गया था। कुछ मिनट ही गुजरे थे कि दीपक ने अपनी बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से उठाया गया और फिर किसी तरह आनन-फानन में बालको हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराया गया। चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में बालको पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word