November 22, 2024

हमें अपने वास्तविकता के करीब लाती है छत्तीसगढ़ ओलंपिक : श्याम नारायण

कोरबा। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का शंखनाद पूरे प्रदेश में दिखाई देने लग गया है। उसी तारतम्य में कोरबा जिले में भी पूरे जोश के साथ राजीव युवा मितान क्लब, खेल कराने को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी पर राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी एवं विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने विभिन्न क्लबों का दौरा कर अपनी उपस्थित दर्ज करायी।

वार्ड क्रमांक 25 एवं 42 के क्लबों मे खेल आयोजन पर श्याम नारायण सोनी ने कहा कि यह आयोजन हमारी संस्कृति को याद दिलाती है जो शायद खो चुकी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे उभारकर नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास किया है। यह उनके सकरात्मक सोच को दर्शाता है, जिसका हम सब माध्यम हैं। श्याम ने कहा कि हमारी संस्कृति का सम्मान ही एक लक्ष्य है, जिसके हम सब इसके हिस्सा हैं। राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने कहा कि ये मात्र खेल नहीं, इस प्रदेश के चरितार्थ को दर्शाता है, ताकि छत्तीसगढ़ की जनता इससे इससे वाकिफ हो सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री राजेश यादव, मो. आबिद अली, राजू बर्मन, अफताब खान, कुसुम मिश्रा सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word