December 23, 2024

एसईसीएल दीपका माइंस के वे ब्रिज में हादसा, एक कर्मी की मौत

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा प्रोजेक्ट दीपका ओपन कास्ट माइंस में मंगलवार को दोपहर हुए हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक पीएचआईएल (फिल) प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर का नियोजित बताया जा रहा है।
पावर सेक्टर में काम से जुड़ी कंपनी दीपका माइंस से व्यवसाय के आधार पर कोयला प्राप्त करती है। बताया गया कि उसके वाहन के साथ कर्मी यहां माइंस के वे-ब्रिज 25 पर आया था, तभी हादसे का शिकार हो गया। इस घटना से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में पीड़ित को विभागीय चिकित्सालय गेवरा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के साथ उसकी मृत्यु होने की घोषणा की। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जा रही है। एसईसीएल की खदानों में लगातार हादसे घटित हो रहे हैं, जिसमें कर्मियों की मौत हो रही है।

Spread the word