December 23, 2024

चाकूबाजी करने वाले 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगरा हवाई पट्टी के पास 16 जुलाई की रात 8 बजे कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से हमला दिया था। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बालको हवाई पट्टी के पास निवासरत विकास महंत नामक युवक पर बाइक सवार कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया था। घायल युवक को कुछ राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के मार्गदर्शन में बालको प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कायम कर उनकी तलाश शुरू की। जांच-पड़ताल के दौरान तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इस मामले में कुछ व्यक्तियों को पकड़ कर उनको रिमांड पर न्यायलय पेश किया गया। बालको पुलिस का कहना है कि पुरानी किसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। उक्त कार्रवाई में बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी, उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खुंटे, सहायक उप निरीक्षक सुखलाल सिदार, आरक्षक अनिल साहू, हरीश मरावी, सुजीत कुर्रे, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी आदि शामिल रहे।

Spread the word