November 7, 2024

सराईपाली के ग्रामीणों ने मांगा प्रधानमंत्री आवास

कोरबा। केंद्र के मोदी सरकार की मंशा है कि हर गरीब के सिर पर छत हो। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है। मगर छत्तीसगढ़ में ऐसे भी गांव हैं जहां योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। कोरबा जिला के ग्राम सराईपाली के ग्रामीण भी पीएम की महत्वकांक्षी योजना से वंचित हैं। उन्होंने कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बनाने की मांग की है।
तहसील बरपाली के ग्राम पंचायत खरवानी अंतर्गत सराईपाली के दर्जनों ग्रामीण जन चौपाल में प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर पहुंचे थे। उनका कहना है कि ग्रामवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त करते हुए आवास निर्माण कराना चाहते हैं। इसके लिए शासन की जो भी नियम एवं शर्तें होंगी वह उन्हें स्वीकार्य होगी। ग्रामीण विगत कई वर्षों से रोजी मजदूरी करते हुए गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवनयापन करते आ रहे हैं। उनके पास वर्तमान में किसी प्रकार का कोई पक्का आवास, मकान नहीं है। इसके विपरीत आज पर्यंत तक उन्हें शासकीय योजनाओं के अंतर्गत आवासीय प्रयोजनार्थ हेतु कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण अथवा आवास निर्माण हेतु राशि प्रदाय किया जाए।

Spread the word