December 23, 2024

श्री नाकोडा ज्वेलर्स के एमडी मुकेश जैन डायनेमिक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

कोरबा। श्री नाकोडा ज्वेलर्स कोरबा के प्रबंध निदेशक मुकेश जैन को नई दिल्ली के होटल ताज विवांता में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित डायनेमिक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जैन को यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और उद्यमशीलता उत्कृष्टता के लिए पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी ने प्रदान किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जो श्री नाकोडा ज्वेलर्स को उल्लेखनीय ऊंचाइयों तक ले जाने में जैन के अद्वितीय योगदान और क्रांतिकारी दृष्टिकोण को स्वीकार करने के लिए एकत्र हुए थे।

Spread the word