December 23, 2024

पाली के युवा निकले साइकिल यात्रा पर, पर्यावरण बचाने का दे रहे संदेश

कोरबा। नगर पंचायत पाली के दो युवा प्रियांशु देवांगन और रानू राज पर्यावरण संरक्षण और हसदेव बचाव के उद्देश्य को लेकर पाली से काशी विश्वनाथ (बनारस) की यात्रा पर साइकिल से रवाना हो गए हैं। दोनों युवा देवांगन और राज ने अपने इस यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान लाइफस्टाइल के कारण से कई बीमारियां बढ़ रही है। इसे सुबह उठकर एक घंटे साइकिल चला कर दूर कर सकते हैं। इस समय कोई भी परिवार ऐसा नहीं है, जहां सभी लोग स्वस्थ हैं। कोई न कोई बीमारी है, जैसे डायबिटीज हाईपरटेंशन, डिप्रेशन और तीन मुख्य कारण नींद न आना, भूख न लगना व बेचैनी इन सभी को साइकिल चला कर दूर कर सकते है। यदि हम इस उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में सफल हुए तो यात्रा सार्थक साबित हो जाएगी।
पाली से लगभग 450 किलोमीटर की साइकिल यात्रा छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर गुजरते हुए बनारस पहुंचेगी। सुबह पांच बजे साइकिल यात्रा पर रवाना होने से पहले दोनों युवक ने ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना के पश्चात साइकिल यात्रियों को समाजसेवी व्यापारी संतोष भावनानी, कृष्णा डिक्सेना समेत इष्ट मित्रों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं के जज्बे को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा समेत पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए यात्रा की सफलता की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इन युवकों ने पाली से 650 किलोमीटर दूर जगन्नाथ पुरी तक की सफलतम साइकिल यात्रा की थी।

Spread the word