मवेशी के घायल होने से भड़का आक्रोश, किया चक्काजाम
कोरबा। बारिश के दिनों में मवेशी गीली जमीन की बजाय सूखे स्थान पर बैठते हैं। यही वजह है कि खासकर शाम के वक्त बड़ी संख्या में गाय सड़कों पर बैठी नजर आती है। निगम सड़कों पर बैठे जानवर को हटाने का काम भी कर रही है, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल रही है। आये दिन सड़क हादसे में जानवर के साथ आम लोग भी कल के गाल में समा रहे हैं।
ऐसी ही एक घटना गुरुवार की सुबह जिले के बालको क्षेत्र के परसाभाटठा में सुबह लगभग 5.30 बजे हुई, जहां एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने गाय को टक्कर मार दी। गाय लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे लोगों ने बजरंग दल के नेतृत्व में मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है, जिससे दोनों और भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। घायल पशु को मौके पर ही रखकर प्रदर्शन करते रहे। बालको थाना पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुचकर लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया। गौरतलब है कि जितनी गलती वाहन चालक की है उतनी ही गलती उस गाय मालिक की भी है, जो दूध निकालने के बाद गायों को यूं ही सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे जानवर सड़कों पर हादसे का शिकार हो रहे हैं।