December 23, 2024

कलारिपयपट्टू खेल स्पर्धा में कोरबा के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते 44 पदक

0 19 स्वर्ण, 17 रजत व 8 कांस्य पदक शामिल
कोरबा।
खेल और युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त तथा राष्ट्रीय खेल एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल कलारिपयट्टु खेल की द्वितीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन सरकंडा स्थित बैडमिंटन हॉल में 15 व 16 जुलाई को हुआ। इसमें कोरबा समेत प्रदेश के अन्य जिलों से 163 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर कोरबा राज्य में प्रथम स्थान पर रहा।
छत्तीसगढ़ कलारिपयपट्टू एसोसिएशन के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि कोरबा के खिलाड़ी प्रतियोगिता में फ्री हैंड प्रदर्शन, तलवार ढाल, फ्लेक्सिबल तलवार, डंडा, हाई किक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 19 स्वर्ण, 17 रजत व 8 कांस्य समेत कुल 44 पदक जीतने में सफल रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने विचारों से प्रेरित किया। साथ ही तलवार, ढाल, उर्मी, डंडा को अपने हाथों से चलाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान फेडरेशन से आए निरीक्षक गजेंद्र सिंह राठौर, डॉ. श्रुति गुप्ता, लखन कुमार साहू, कमलेश देवांगन, आकाश मौर्य, अनीस मेमन, अमन यादव, हरबंश कौर, अनिल बरनवाल, संजय सिदार, मकसुद हुसैन, सुमन राव, पुष्पांजली नाग, पीयूष विश्वकर्मा, नोवेल साहू, प्रणव राज सिंह, डिंपल वैष्णव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the word