December 23, 2024

शराब के नशे में हुई मारपीट

कोरबा। श्यांग थाना अंतर्गत ग्राम गिरारी में शराब के नशे में जमकर विवाद हो गया। एक ने दूसरे की पिटाई कर दी। सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर मारपीट में घायल को अस्पताल पहुंचाया। गांव में निवासरत मोहित राम मंझवार (62) पिता डोकरी राम मंझवार और रांगा लोहार के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर रांगा ने मोहित राम की पिटाई कर दी, जिससे गांव में अशांति व्याप्त हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word