December 23, 2024

राजीव युवा मितान क्लब की बैठक 23 जुलाई को

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण योजना राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ पिछले वर्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। इसका उद्देश्य था कि युवाओं के हुनर से छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा को समाज में पहुंचाया जा सके। विगत वर्ष क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़चढ़कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों को साकार करने में अपनी महती भूमिका अदा की है। इसी कड़ी में क्लब सदस्यों के उन्मुखीकरण हेतु एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। स्व. राजीव गांधी ऑडिटोरियम इंदिरा स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर में 23 जुलाई प्रात: 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम-बैठक में क्लब के किये कार्यों पर एक संक्षिप्त समीक्षा भी शासन के जिला शासी निकाय सदस्य करेंगे। जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब श्यामनारायण सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव झा, विशिष्ट अतिथि एसपी उदय किरण, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय होंगे।

Spread the word