December 24, 2024

अपराध पर क्षेत्र में लगातार होगी दस्तक : सोंधिया

कोरबा (बांकीमोंगरा)। थाना का प्रभार लेते ही थाना प्रभारी उषा सोंधिया ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर नगर के वरिष्ठों के साथ बैठक ली। उन्होंने पुलिस परिवार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से सभी कोटवारों की भी बैठक लेकर उनको भरोसा दिया गया कि यहां किसी भी प्रकार के अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। कोटवारों को कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेते हुए किसी भी प्रकार की कोई भी अपराध या अनैतिक कार्यों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि उस पर तत्काल कार्रवाई हो। थाना प्रभारी ने कहा, पुलिस आपकी सेवा के लिए सदैव ततपर है।

Spread the word