December 24, 2024

आत्मानंद विद्यालय की छात्राओं को मिली साइकिल

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपका में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया गया। साथ ही हिंदी माध्यम की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर रहे। वहीं सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, विधायक प्रतिनिधि तनवीर अहमद, शाला विकास समिति के अध्यक्ष वीर सिंह कंवर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आईपी कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष मनोरा लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि एसएमडीसी सदस्य अनिरुद्ध सिंह, एल्डरमैन केदार सिंह, सूरज दास मानिकपुरी, प्रशांति सिंह, लोकेश राठौर, बालेंद्र सिंह, एचडी मानिकपुरी, वृंदा चौहान, श्रीदेवी नायर, हरि यादव, कुलदीप तिवारी, अफजल, विद्यालय की प्राचार्य उषा कुटार, टीआर जनार्दन साइकिल वितरण प्रभारी, एमपीसी राठौर और विद्यालय की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित थे। मंच संचालन मीनल मिश्रा व पूजा सिंह ने किया। नन्हे बच्चों को पुष्पमाला और मिठाई खिला कर प्रवेश दिलाया गया।

Spread the word