December 23, 2024

अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की विधानसभा चुनाव में होगी मजबूत सहभागिता : सारथी

0 कांग्रेस कार्यालय में हुई जिला कांग्रेस कमेटी अनूसूचित जाति विभाग की बैठक
कोरबा।
जिला कांग्रेस कमेटी अनूसूचित जाति विभाग शहर एवं ग्रामीण जिला की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र (अनु. जाति) विभाग के प्रभारी सरोज सारथी का कोरबा आगमन हुआ। अनु. जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से प्रभारी का स्वागत किया।
प्रभारी सारथी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में उन्होंने अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ शहर व ग्रामीण की बैठक ली, जिसमें संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर से चर्चा हुई। इसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी (अनु. जाति विभाग) शहर एवं ग्रामीण कार्यकारिणी गठन सहित ब्लॉक कमेटी गठन करने पर चर्चा की गई, जिस पर प्रभारी ने भी अपनी सहमति दी। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में अनु. जाति विभाग की मजबूत सहभागिता के विषय में चर्चा उपरांत नवगठित कार्यकारिणी गठन की सूची प्रभारी सारथी को देकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अनु. जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में प्रभारी सरोज सारथी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जांगड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि खुटे, शहर जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमलेश कुर्रे, महिला विभाग जिला अध्यक्ष पुष्पा, पूर्व पार्षद गोपाल कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष दीपक टंडन, मीडिया प्रभारी उमेश डहरिया, सीमा कुर्रे सहित नवगठित सदस्य की मौजूदगी रही।

Spread the word