December 23, 2024

भारत गौरव ट्रेन के जरिए धार्मिक यात्रा करने का मिलेगा मौका

0 सावन माह में रेलवे की पहल
कोरबा।
सावन में लोग धार्मिक यात्रा करते हैं। अगर आप भी सावन के पवित्र महीने में कोई धार्मिक यात्रा करना चाह रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक काफी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में श्रद्धालु 10 दिन तक धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में सैलानियों को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, नागेशवर ज्योतिर्लिंग और भीमशंकर ज्योतिर्लिंग समेत भेत द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर की धार्मिक यात्रा कर पाएंगे।
इस स्पेशल टूर पैकेज को खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के इच्छुक हैं। यात्रा की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश से होगी। इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि इसमें सैलानियों को भारत गौरव ट्रेन के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा। पूरा टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का है। वहीं इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी। ऐसे में सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों को भारत के अलग-अलग इलाकों में स्थित ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने वाली यात्रा के लिए सैलानियों से 18,925 रुपये का किराया वसूला जाएगा। वहीं इस टूर पैकेज में सैलानियों को उनकी सुविधा के हिसाब से स्लीपर क्लास, थर्ड एसी, 2 एसी का टिकट दिया जाएगा। इसके अलावा इस टूर पैकेज में सैलानियों को एसी या फिर नॉन एसी ट्रांसपोर्ट और बेसिक ऑनबोर्ड मील जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

Spread the word