December 23, 2024

श्री हित सहचरी समिति ने राम दरबार में किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन

कोरबा। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री हित सहचरी समिति ने शनिवार को डीडीएम रोड स्थित राम दरबार में सुंदरकांड व पाठ का आयोजन किया। रामलला के नव निर्मित भव्य मंदिर में समिति की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ भजनों की भी प्रस्तुति दी। उपस्थित सभी लोग श्री राम भजन में गाने और नाचने लगे। इसके पश्चात भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, श्री हित सहचरी समिति की संरक्षिका नीरू राय, अध्यक्ष मंजूलता गुप्ता, उपाध्यक्ष आशा पाण्डे, मीना ठाकुर, सचिव अंजना सिंह, सहसचिव निव्या विनायक, श्वेता दुबे, मीनू शर्मा, प्रमा नायक, शशिकला बघेल, मीरा बनाफर, कविता शाह, भावना स्वर्णकार, नेहा सिन्हा, शोभा, पदमा, मेघा उपाध्याय, रूपा, किरण सिंह, मीरा पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Spread the word