December 23, 2024

ट्रक चालक के घर चोरों ने धावा बोलकर जेवरात किए पार

0 घर के लोगों ने किया पीछा, पर भागने में रहे कामयाब
कोरबा।
जिले में चोरों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरमाल में ऐसी ही एक चोरी की घटना सामने आई है, जहां ट्रक चालक के घर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमती सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली।
उरगा थानांतर्गत ग्राम देवरमाल में चोरी की एक घटना सामने आई है, जहां रात के अंधेरे में घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। लोहे के हथियार से चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ा फिर वारदात को अंजाम देकर भागने लगे। घर के लोगों ने बताया कि चोर दबे पांव आए और लोहे के हथियार से अलमारी का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर भाग ही रहे थे कि घर के लोगों की नींद खुल गई जिन्होंने चोर को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घर के लोगों ने बताया कि चोरों ने दो लाख रुपये कीमती जेवरातों की चोरी कर ली है। घर में चोरी होने की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। लोगों के प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने 85 हजार रुपये के माल पार होने की शिकायत दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि घर के लोग जैसे-जैसे चोरी गए सामानों के दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे, उसके आधार पर चोरी गए सामानों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है।

Spread the word