September 17, 2024

सर्पदंश से ग्रामीण की मौत

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
अभी मौसम बरसात का है लेकिन कुछ दिनों से ठीक से बारिश नहीं होने और फिर तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गया है। इसके कारण जमीन पर रेंगने वाले जीव-जंतु बिल से निकलकर ठंडी जगह की तलाश में घरों की तरफ रुख करते हैं। एक घटना में जहरीले सर्प के काटने से ग्रामीण की मौत हो गई।
हरदीबाजार पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बोईदा निवासी प्रताप सिंह कंवर पिता स्व. नीर सिंह कंवर (49) गांव के वार्ड क्रमांक 5 का पंच था। मंगलवार को खाना खाकर पूरा परिवार सो रहा था। रात लगभग 3 बजे प्रताप सिंह लघुशंका के लिए बिस्तर से नीचे उतर जैसे ही अपना पैर जमीन पर रखा, जहरीले डोमी सांप ने प्रताप के दायां पैर की उंगली को काट लिया। परिवार के अन्य सदस्यों को जब इसकी जानकारी हुई तब पड़ोसियों व कोटवार के सहयोग से प्रताप को हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया। उपचार के दौरान यहां उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना कोटवार ने हरदीबाजार थाना में दी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

Spread the word