December 23, 2024

कॉलेज चौक सामुदायिक भवन हरदीबाजार में दिव्यांग, चिन्हांकन, मूल्यांकन व परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

0 समाज कल्याण विभाग कोरबा ने लगाया शिविर
0 मुख्य अतिथि रहे कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार के कॉलेज चौक सामुदायिक भवन में समाज कल्याण विभाग कोरबा के तत्वावधान में दिव्यांग, चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ। शिविर में कुल 32 लोगों ने विकलांगता पेंशन, ट्राइसिकल,बैटरी साइकिल बैसाखी सहित अन्य समस्या को लेकर पंजीयन कराया। वहीं विभाग ने चार विकलांग बच्चों व युवाओं को ट्राइसिकल वितरण किया, वहीं दो युवक को व्हील चेयर व एक युवती को बैशाखी का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने किया।

विधायक कंवर ने समाज कल्याण विभाग कोरबा व ग्राम पंचायत हरदीबाजार की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं। नर में ही नारायण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 80 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगों को 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह कर दी है। विधायक कंवर ने शिविर में आये उन सभी विकलांग बच्चों व पालकों से मिल कर समस्या भी सुनी और शिविर में आये अधिकारियों को उन सभी की समस्याओं का जल्द निदान करने को कहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने कहा कि कोई मनुष्य विकलांग नहीं होना चाहता, लेकिन एक विकलांग ईश्वर जन्म होते ही दे देता है, तो दूसरी विकलांग दुर्घटना से मनुष्य हो जाता है। समाज कल्याण विभाग कोरबा ने जिनके पैर हाथ नहीं है उनके लिए डेमो रखा था। साथ ही जिन्हें ट्राइसिकल, साइकिल, बैसाखी व व्हील चेयर की आवश्यकता है उसे प्रदान किया। शिविर में जिन्होंने आवेदन दिए हैं उन्हें भी विभाग की ओर से प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहिर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, उत्तम पटेल, हरदीबाजार सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी मुकेश दिवाकर, एडीओ व प्रभारी पंचायत इंस्पेक्टर सीएस कंवर, त्रिलोक सिंह प्रधान, गीता सिंह नेटी, सरपंच सुरेंद्र आयाम, सराईसिंगार सरपंच प्रतिनिधि राकेश राज, सचिव बिसाहु राज, सत्या सिंह कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word