December 23, 2024

शो-पीस बने ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था सुधारने की दिशा में कवायद शुरू

कोरबा। शहर में यातायात का दबाव बढ़ा है। ट्रैफिक सिग्नल शो पीस साबित हो रहे हैं जिसके कारण रेलम पेल की स्थिति निर्मित हो जाती है। अब व्यवस्था सुधार की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है।
शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर नगर निगम ने ट्रैफिक सिग्नल लगवा दिया है, लेकिन सीएसईबी व ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल स्वचालित है। बाकी सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल शो पीस बनकर रह गए हैं, लेकिन जल्द ही सुभाष चौक व बुधवारी बाजार चौक के ट्रैफिक सिग्नल स्वचालित होंगे। इससे वहां यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्रीन-रेड लाइट भी जलते-बुझते नजर आएंगे। शहर में दोपहिया व चार पहिया वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यातायात का दबाव सुभाष चौक व बुधवारी बाजार के पास स्थित दिगंबर जैन चौक पर भी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस उक्त दोनों चौक पर ट्रैफिक सिग्नल स्वचालित कराने और व्यवस्था संभालने के लिए पाइंट बनाकर वहां ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की तैयारी कर ली है। ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के मुताबिक शहर में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ने से सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। प्रमुख रूप से सुभाष चौक व बुधवारी चौक पर, इसलिए अब उक्त स्थानों को ट्रैफिक पाइंट बनाया जाएगा, जहां ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहकर स्थिति नियंत्रित करेंगे। ट्रैफिक सिग्नल को भी शुरू कराया जाएगा। सुभाष चौक व बुधवारी बाजार चौक पर ट्रैफिक सिग्नल का संचालन नहीं होने के कारण सभी दिशाओं के वाहन एक साथ वहां से गुजरते हैं। ऐसे में लोग तो परेशान होते ही हैं वहीं दूसरी ओर अक्सर वाहनों के बीच टक्कर हो जाती है। वाहन चालकों के एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दुर्घटना भी संभावित रहता है।

Spread the word