December 23, 2024

आईटीआई व डिप्लोमा धारकों की विभागीय भर्ती एक माह के भीतर होगी शुरू

0 शीघ्र रखा जाएगा पुराने पेंशन का प्रस्ताव
कोरबा।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ की पावर कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद के साथ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक हुई। सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें 2004 के पूर्व के विज्ञापन में भर्ती एवं अनुकंपा आधार पर नियुक्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन हेतु आगामी बीओडी में प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही समस्त कर्मचारियों के पुरानी पेंशन को पावर कंपनी में लागू किए जाने के लिए पावर कंपनी के अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री के समक्ष शीघ्र ही प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। संविदाकर्मियों कर्मचारियों को वर्तमान में प्राप्त हो रहे वेतन में महंगाई भत्ता को सम्मिलित कर बढ़ोतरी करने की सहमति बनी।तकनीकी कर्मचारियों को तकनीकी भत्ता दिए जाने हेतु प्रस्ताव बीओडी में लाए जाने हेतु सहमति बनी। आईटीआई एवं डिप्लोमाधारको के लिए टीए/टीडी एवं कनिष्ठ अभियंता की विभागीय परीक्षा हेतु विज्ञापन एक माह के भीतर प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें पुराने शेष उत्तीर्ण कर्मचारियों को विशेष प्राथमिकता प्रदान कर पदोन्नत किया जाएगा।
राजनांदगांव व कांकेर में विभागीय चिकित्सालय खोले जाने हेतु प्रस्ताव बीओडी में लाया जाएगा। नए सृजित वितरण केन्द्र एवं जोन के अनुसार पुराने वितरण केंद्रों एवं जोन में भी तकनीकी वितरण के पद सृजित किए जाएंगे व विभागीय भर्ती से भरे जाएंगे। वितरण केंद्रों से लेकर क्षेत्रीय कार्यालयों तक सभी कार्यालयीन एव तकनीकी पदों के स्वीकृत पदों को रि-स्ट्रक्चरिंग कर एक रूप किया जाएगा। कंपनी के नियमित एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अतिशीघ्र लागू किया जाएगा। वाहन भत्ता को महंगाई भत्ते के अनुरूप किये जाने का आश्वासन दिया गया। अनुकंपा नियुक्त कर्मचारियों के लिए 10000 की डिप्रेशन की सीमा को घटाकर 5000 किए जाने के आदेश अतिशीघ्र जारी किये जाएंगे। जिनके पदोन्नति आदेश उक्त कौशल परीक्षा के कारण निरस्त किए गए हैं उन्हें भी इसका लाभ प्रदान कर पदोन्नत किया जाएगा। कनिष्ठ अभियंता एवं सुपरवाइजर के पदों के लिए चार प्रतिशत मैदानी भत्ता प्रदान किये जाने हेतु परीक्षण कराया जाने पर सहमति बनी।
बैठक में प्रबंधन की ओर से पावर कंपनी अध्यक्ष अंकित आनंद, प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन मनोज खरे, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन उज्जवला बघेल, डायरेक्टर प्रशासन रामकृष्णा, महाप्रबंधक अशोक वर्मा, पोषन कश्यप, गोपाल खंडेलवाल, पंकज परमार, नम्रता राठौड़, अल्पना तिवारी के साथ ही सभी कंपनी के महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक एवं महासंघ की ओर से अध्यक्ष बीएस राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री नवरतन बरेठ, कोषाध्यक्ष तेजप्रताप सिन्हा, संयुक्त महामंत्री नेहरू कश्यप, संगठन मंत्री हरीश चौहान, शिवेन्द्र दुबे, उपाध्यक्ष मनीष क्षत्री एवं उत्पादन से राघवेन्द्र राठौर के साथ ही विशेष रूप से बीएमएस के अखिल भारतीय मंत्री एवं विद्युत उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे एव महासंघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक अरुण देवांगन उपस्थित रहे।

Spread the word