November 22, 2024

सुखरीकला हाई स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

0 रैली निकालकर कर मेरी माटी-मेरा देश का दिया संदेश
कोरबा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर रोसेयो स्वयंसेवकों एक-एक पौधा लगाकर शहीदों के नाम किये।

संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी ने शहीदों को नमन करते व सलामी देते हुए उनके नाम पर पौधे लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयंसेवकों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आम, नीम, पीपल, करंच, सहित सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही साथ ग्राम सुखरीकला के मुख्य गलियों में रैली निकालकर एवं दिवाल स्लोगन लिखकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता केएस कंवर, जीएस श्रीवास, एएल डहरिया सहित समस्त शिक्षक तथा रासेयो स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं और पंचायत के पंचों का सक्रिय सहयोग रहा।

Spread the word