November 7, 2024

आचार्य बालकृष्ण ने की संपूर्ण भारत के पतंजलि चिकित्सालय व आरोग्य केंद्र के संचालकों के साथ वर्चुअल बैठक

0 कोरबा से पतंजलि चिकित्सालय निहारिका के संचालक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा भी हुये शामिल
कोरबा।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने 26 जुलाई बुधवार को देशभर के पतंजलि चिकित्सालयों एवं आरोग्य केंद्र संचालकों की बैठक व्यापार के माध्यम से सेवा विषय पर जूम प्लेटफॉर्म पर ली। इसमें भारत भर के सैकड़ों पतंजलि चिकित्सालय एवं पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक शामिल हुये। कोरबा से पतंजलि चिकित्सालय निहारिका के संचालक डॉ. नागेन्द्र नारायण भी शामिल हुये।
बैठक के विषय में डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया की आचार्य बालकृष्ण ने व्यापार के माध्यम से सेवा विषय पर व्याख्यान देते हुये स्वदेशी समृद्धि कार्ड के माध्यम से सेवा के नये आयाम गढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां पहले स्वदेशी समृद्धि कार्ड के माध्यम से दुर्घटना बीमा दिया जा रहा था, वहीं अब स्वदेशी समृद्धि कार्ड के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी कार्ड धारकों को उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने नई औषधियों के विषय में भी जानकारी देते हुये उसे नियमित उपलब्ध कराने पर जोर दिया। संचालकों के पुरुषार्थ की सराहना करते हुये उन्हें और अधिक सेवा और समर्पण के साथ कार्य करने को कहते हुये उन्होंने सबको आयुर्वेद के साथ-साथ योग एवं प्राणायाम को अपने दैनिक जीवनचर्या में शामिल कर उसका नियमित अभ्यास करने कहा। इसके साथ-साथ चिकित्सालय एवं आरोग्य केंद्र में आने वाले लोगों को भी नियमित योग प्राणायाम का अभ्यास करने हेतु सलाह देने कहा।

Spread the word