September 21, 2024

पर्यावरण संरक्षण के लिए पीजी कॉलेज में लगाए गए पौधे

कोरबा। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में पौधरोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों को रोपा गया है, जिसका निकट भविष्य में लाभ मिलेगा। महाविद्यालय परिवार ने पौधरोपण करने के साथ ही इसके संरक्षण के लिए भी इंतजाम किए हैं, ताकि पौधों को रोपे जाने के बाद वह फलदार पेड़ बन सके।
प्राचार्य डॉ. साधना खरे के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही सर्वोत्तम उपाय है। लोगों को खासतौर पर मानसून के सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए, ताकि हमें स्वच्छ वातावरण मिल सके। महाविद्यालय परिवार ने लगभग 30 से 50 पौधे रोपे हैं, ताकि कम से कम महाविद्यालय परिसर हरे-भरे पेड़ों का एक केंद्र बन सके। अच्छी बात यह है कि यह सभी फलदार वृक्ष हैं, जिनसे एक दिन फल भी मिलेंगे। प्राचार्य डॉ. खरे ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में इस वर्ष हमने काजू, मुनगा, आंवला, कटहल, आम और बेल के पौधे लगाये हैं। प्रयास रहेगा कि इनका बेहतर तरीके से देखभाल भी किया जाए, ताकि वह पेड़ बन सकें। हमें अधिक से अधिक पेड़ जरूरत है, जिससे हमें हरा भरा वातावरण मिले। कॉलेज परिसर में लगातार हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। छात्रों को इस दिशा में जागरूक भी किया गया है। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य खुशाल चौहान और अशोक लोध सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, राष्ट्रीय सेवा योजना, भूगोल विभाग व समाजशास्त्र विभाग के छात्र भी उपस्थिति थे।

Spread the word