त्रिपुरा रायफल्स की तैनाती के बाद भी कुसमुंडा खदान क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता
0 बीएमएस महामंत्री ने कृत्यों पर अंकुश लगाने जीएम को लिखा पत्र
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में अज्ञात चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बढ़ती कोयला, डीजल चोरी व कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट पर अंकुश लगाने अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी ने जीएम कुसमुंडा को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि कुसमुंडा क्षेत्र के खदान में सुरक्षा बढ़ाने एवं भारी मात्रा में हो रही बेतहाशा कोयला, डीजल चोरी पर रोक व अंकुश लगाने हेतु त्रिपुरा राइफल्स को एसईसीएल कंपनी ने जिम्मेदारी दी है। मगर वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि खदान के अंदर त्रिपुरा राइफल्स के जवान सभी जगहों पर तैनात होने के बावजूद भी अज्ञात चोर उनकी आंखों के सामने बड़ी-बड़ी चलती हुई डंपरों व गाड़ियों को रुकवाकर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए प्रतिदिन लाखों का डीजल चोरी करते हैं। वहीं पर त्रिपुरा राइफल्स के जवान मूकदर्शक बने उन्हें देखते रहते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात चोरों और त्रिपुरा राइफल्स के जवानों की मिलीभगत से यह चोरी हो रही है। इस बात की जानकारी कर्मचारियों के प्रबंधन को दिए जाने पर त्रिपुरा राइफल्स के जवानों द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते आ रहे हैं। नजदीकी थाना में उक्त कर्मचारी के नाम एफआईआर दर्ज कर फंसाने का प्रयास करते हैं। त्रिपुरा राइफल्स को खदान में प्रतिदिन बढ़ती डीजल, कोयला चोरी की घटनाओं को रोक लगाने जब से जिम्मेदारी मिली है, तब से कुसमुंडा क्षेत्र में डीजल और कोयला चोरी कम होने की बजाय उसमें इजाफा हुआ है। हाल फिलहाल में यह भी ज्ञात हुआ है कि अज्ञात चोर वर्कशॉप में खड़ी बड़ी-बड़ी डंपरों व गाड़ियों को बाहर निकालकर उनके टैंकों से भारी मात्रा में डीजल की चोरी कर रहे हैं। उसमें भी त्रिपुरा राइफल्स के जवान रोक और अंकुश लगाने में असफल हैं। इसके बावजूद कुसमुंडा प्रबंधन त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को प्रतिमाह पूरा तनख्वाह भुगतान एवं सभी सुख सुविधाएं दे रही है। नियमानुसार त्रिपुरा राइफल्स जवानों के ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद भी भारी मात्रा में कोयला और डीजल की चोरी हो रही है, जिससे कंपनी को प्रतिदिन लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में चोरी हुई डीजल एवं कोयला की कीमत भरपाई हेतु त्रिपुरा राइफल्स के जवानों के वेतन से रिकवरी किया जाना चाहिए। संगठन ने मांग की है कि कुसमुंडा क्षेत्र में हो रही भारी मात्रा में कोयला, डीजल चोरी, कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट पर उचित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द रोक और अंकुश लगाया जाए। यदि एक निश्चित समय अवधि के अंदर उपरोक्त विषय को प्रबंधन गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन कंपनी, देश एवं कर्मचारी हित में गेट मीटिंग, धरना प्रदर्शन, हड़ताल, क्रमिक भूख हड़ताल जैसे आंदोलनात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होगी।