September 21, 2024

डीएव्ही कोरबा में कारगिल विजय दिवस मनाकर शहीदों को किया गया याद

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में कारगिल विजय दिवस के अवसर देश के शहीदों को याद किया गया। विद्यालय की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भारत माता एवं देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर, माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

कारगिल सीमा पर देश के वीर शहीदों की शहादत से संबंधित जानकारी विद्यालय की रिग वेद सदन प्रभारी नीतू सिंह ने साझा की। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत सुविचारों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जागृत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र सुयश कुमार सिंह एवं हिमांशु ने देश के जांबाज सिपाहियों के समर्पण पर आधारित देश भक्ति गीत संदेशे आते हैं की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसी कड़ी में विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देश के वीर सैनिकों को समर्पित और वीर शहीद सैनिकों के साहस, उनके कर्तव्य की छवि दिखलाती एक नाटय प्रस्तुति दी, जो अत्यंत मार्मिक एवं हृदयस्पर्शी थी। कक्षा बारहवीं की छात्रा समीक्षा श्रीवास्तव ने कारगिल विजय दिवस की पृष्ठभूमि पर आधारित संभाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती ने कारगिल दिवस पर कारगिल सेक्टर में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके अदम्य साहस एवं अभूतपूर्व योगदान से परिचित कराया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने और अच्छा नागरिक बन देश का नाम रोशन करने बच्चों से आह्वान किया। देर तक चले इस गरिमामयी कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी तथा विद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word