March 18, 2025

अवैध खनिज परिवहन पर की गई कार्रवाई, 7 वाहन जब्त

कोरबा। कलेक्टर के आदेशानुसार व जिला खनिज अधिकारी के निर्देशानुशार गुरुवार को अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई करते हुए कुल 7 वाहनों को जब्त किया गया। रेत के 1 ट्रैक्टर व गिट्टी के 6 हाइवा को खनिज अधिनियम के तहत जब्त किया गया है जो क्रमश: ग्राम हरदीबाजार व जांजगीर, रलिया क्षेत्र से भरकर अवैध किया जा रहा था। 6 हाइवा को उरगा थाना व ट्रैक्टर को हरदीबाजार थाना की अभिरक्षा में रखा गया है। मामले में एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। खनिज अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Spread the word