March 27, 2025

29 जुलाई को बंद रहेगी सभी मदिरा दुकानें

कोरबा। जिले में 29 जुलाई मोहर्रम के अवसर पर शासन ने शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले की सम्पूर्ण देसी एवं विदेशी मदिरा दुकानें एवं एफएल 3, एफएल 3 क, मद्यभंडारगृह तथा भांग घोटा की फुटकर दुकान को 29 जुलाई को पूर्णत: बंद रखने का आदेश जारी किया है। उन्होंने उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने एवं अवैध शराब परिवहन विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the word