December 23, 2024

राजस्व मंत्री जयसिंह को जांजगीर, जीपीएम और सक्ती का प्रभार

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया गया है, जिसका आदेश सचिव डी.डी. सिंह ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम का प्रभार दिया गया है। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और बिलासपुर का प्रभार सौंपा गया है। मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर और रायगढ़, मंत्री मोहम्मद अकबर को दुर्ग और बालोद, कवासी लखमा को बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और नारायणपुर का प्रभार दिया गया है। इसी कड़ी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरावही और सक्ती, मंत्री शिवकुमार डहरिया को सरगुजा बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर और कोरबा, मंत्री अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर, कांकेर और धमतरी, गुरू रूद्र कुमार को मुंगेली और सुकमा, मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जशपुर का प्रभार दिया गया है।

Spread the word