50 किसानों को पावर स्पेयर, दवाई व खाद का किया गया वितरण
0 कृषि व उद्यान विभाग का विभागीय सामग्री वितरण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहे विधायक पुरुषोत्तम कंवर
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। ग्राम पंचायत हरदीबाजार में क़ृषि विभाग व उद्यान विभाग की ओर से विभागीय सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर रहे।
छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कृषि व उद्यान विभाग की ओर से लगभग 50 किसानों को खनिज न्यास योजना अंतर्गत पावर स्पेयर, दवाई, खाद एवं फलदार पौधा का वितरण मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक कंवर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के असली पुत्र हमारे किसान भाई है, जो खेती किसानी को भरपूर मात्रा में करते हैं। प्रदेश कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार किसानों के हर दु:ख दर्द को समझती है। सरकार ने कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किसानों के हितों का काम किया है, जिससे प्रदेश के किसान भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन व स्वच्छ वातावरण के लिए हम सभी को पौधे लगाना है और उसकी देखभाल करना है। कार्यक्रम में बीज नीगम आयोग के सदस्य रमेश अहीर, वरिष्ठ कांग्रेसी सैयद कलाम, संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, सिल्ली सरपंच सेवक राम मरावी, हरदीबाजार सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, उद्यान विभाग से चेतन साहू, कृषि विभाग से ए.के. साहू, आरएस पाल, जेपी पुरेन, सचिव बिसाहू सिंह राज, नीरु यादव, लक्ष्मी बंजारे सहित बड़ी संख्या में कृषक व ग्रामीण उपस्थित रहे।