December 23, 2024

मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम

कोरबा। मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अब तक उन्हें मुआवजा का वितरण नहीं कर रहा है। मुआवजा वितरण नहीं होने से एनएच 130 प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा है, जिसे लेकर उन्होंने मार्ग पर चक्काजाम कर आवागमन बाधित कर दिया। चक्काजाम से बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। चक्काजाम की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास करते रहे।

Spread the word