December 23, 2024

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य मितानिन प्रशिक्षक संघ ने की मुलाकात

कोरबा। स्वास्थ्य मितानिन प्रशिक्षक संघ ने बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया एवं नेहा गर्ग डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने तत्काल समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल को मंत्री ने बताया कि उनका मानदेय शीघ्र ही बढ़ाया जाएगा और भविष्य निधि संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट में रखी जाएगी। नियमितीकरण पर भी राज्य व केंद्र सरकार मिलकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में कोरबा जिले के करतला ब्लॉक से तुलसी रात्रे भी शामिल थे।

Spread the word