December 23, 2024

करंट लगने से वृद्धा की मौत

कोरबा (बांकीमोंगरा)। थाना क्षेत्र के गजरा बस्ती निवासी एक बुजुर्ग महिला की करंट से मौत हो गई। मृतका का नाम गीताबाई पति बहोरन चौहान (70) है, जो कि घर में लगे हीटर पर पानी गर्म कर रही थी। अचानक नजर और ध्यान हटते ही उसके हाथों से हीटर पर रखें बर्तन का बिजली तार से संपर्क हो गया, जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन आवाज सुनकर हीटर वाले रूम में पहुंचे जहां उन्होंने देखा तो वृद्ध महिला जमीन पर गिरी हुई थी और पानी बिखरा हुआ था, जिस पर करंट प्रवाहित हो रहा था। इसे देखते हुए जल्दबाजी में बिजली की तार को काटकर रूम में दाखिल हुए और वृद्ध महिला की परिवार वालों ने जांच की। पाया कि वृद्ध महिला की सास और धड़कन चलना बंद हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Spread the word