December 23, 2024

रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के सदस्यों के लिए न्यू कोरबा हॉस्पिटल में हार्ट अटैक अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन

कोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल में शनिवार 29 जुलाई को हार्ट अटैक अवेयरनेस की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें रोटरी क्लब के 25 सदस्यों ने शामिल होकर अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप्तो एवं उनकी नर्सिंग स्टाफ ने विभिन्न प्रकार से हुए हार्ट अटैक एवं उससे बचने के उपाय की जानकारी दी।

साथ ही न्यू कोरबा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शोभराज चंदानी ने भी बताया कि किस प्रकार हम अपने आसपास मरीज को यदि हार्ट अटैक आ जाय तो तत्काल में क्या करें और कैसे उसकी सहायता करें, इसकी विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के सचिव प्रेमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार अग्रवाल, क्लब के सभी सदस्य एवं रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी, जमनीपाली की अध्यक्ष डॉ. रुपाली सुनहरे, सचिव संदीप शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी है।

Spread the word