November 22, 2024

इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर बांकी में पहली बार निकला ताजिया

कोरबा (बांकीमोंगरा)। मोहर्रम पर बांकीमोंगरा में पहली बार ताजिया निकाला गया। इस दौरान आतिशबाजी व तरह-तरह के खेल दिखाया गया।
बांकीमोंगरा क्षेत्र में प्रत्येक इस्लामिक पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं मुहर्रम के माह के 10वीं तारीख को जिले में होने वाली ताजिया पर्व मनाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। इस बार बांकीमोंगरा मुस्लिम समुदाय जामे गौसिया कमेटी व कोर कमेटी व सदस्यों ने तय किया कि इस साल से प्रतिवर्ष मोहर्रम के माह में 10वीं के दिन बांकीमोंगरा में ही ताजियादारी कर ताजिया व जुलूस निकाल कर मुहर्रम मनाया जायेगा। शनिवार को बांकीमोंगरा मुस्लिम कमेटी की ओर से जिले का सबसे खूबसूरत व विशाल ताजिया (20 फीट) बनाकर इमाम हुसैन के गुंबद (मकबरा) की झांकी (ताजिया) निकाला गया। साथ आतिशबाजी, तरह-तरह के खेल दिखा कर हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया गया। अनेक स्थानों पर शरबत व खिचड़ा का इंतजाम रखा गया था। मुस्लिम (यूथ) नवजवान हुसैनी कमेटी व मुहम्मदी कमेटी ने जुलूस ए हुसैनी में भरपूर योगदान दिया। जुलूस में शामिल लोग, सर्व समुदाय व क्षेत्रवासियों के लिए विशाल लंगर-ए-आम का इंतजाम रखा गया।

Spread the word