December 23, 2024

सूत सारथी समाज सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

0 बिलाईगढ़ में समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे संसदीय सचिव चंद्रदेव राय
कोरबा।
जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सूत सारथी समाज का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को बिलाईगढ़ में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़ रहे। अन्य अतिथियों में प्रदेश संरक्षक दाऊराम सारथी, प्रदेश अध्यक्ष सरोज सारथी, प्रदेश महासचिव शिव प्रसाद सारथी उपस्थित रहे। अतिथियों की उपस्थिति में नए पदाधिकारियों ने शपथ ली।
पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष अरविंद सारथी, जिला महासचिव मनहरण सारथी, जिला महिला अध्यक्ष रेवती सारथी, जिला युवा अध्यक्ष उमेंद्र सारथी, बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश सारथी शामिल हैं। समारोह में मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय ने सूत सारथी समाज के लिए बिलाईगढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ को जमीन दिलाने हेतु पत्र लिखकर अवगत कराने कहा। इस घोषणा पर समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। समारोह में जिला युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं बिलाईगढ़ ब्लॉक के समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word