November 21, 2024

मेन्यू के हिसाब से नहीं दिया जा रहा मध्यान्ह भोजन, रोजाना आलू की सब्जी

0 शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने किया प्राइमरी व मिडिल स्कूल मुढ़ाली का निरीक्षण, मिली भारी अव्यवस्था
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम मुढ़ाली के प्राइमरी व मिडिल स्कूल का शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्हें विद्यालय में भारी अव्यवस्था मिली।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों की शिक्षा बेहद कमजोर है। छात्रों को जोड़ना-घटाना नहीं आता। न ही सही ढंग से लिखना आता है और न ही पढ़ना। यह शिक्षकों की लापरवाही का परिणाम है कि छात्र इतने कमजोर हैं। मिडिल स्कूल के छात्रों ने कहा कि शिक्षक रोजाना नहीं आते। कोई भी दिन दो विषय से अधिक नहीं पढ़ाते। छात्रों ने यह भी बताया कि संस्कृत विषय के शिक्षक ने अभी तक पढ़ाई की शुरुआत नहीं की है। सोमवार की प्रार्थना में कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचे थे। बच्चों ने ही प्रार्थना की। कक्षा छठवीं के एक छात्र को ब्लैक बोर्ड में लिखे हुए सरल शब्द को पढ़ने कहा गया, जिसे वह नहीं पढ़ पाया। शाला समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुढ़ाली में शिक्षा का स्तर कैसा है। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन में भी गड़बड़ी पाया गया। बच्चों को मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा था। रोजाना आलू की सब्जी दी जा रही है, जबकि प्रतिदिन आचार और सप्ताह में दो दिन पापड़ देना है। यह मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले की लापरवाही है। निरीक्षणकर्ताओं ने कहा कि स्थिति में जल्द सुधार लाया जाए अन्यथा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। निरीक्षण के दौरान श्रवण कुमार के साथ अमरगांधी राठौर जिला प्रमुख मानवाधिकार एसोसिएशन कोरबा, मनीराम कश्यप उप सरपंच, अमित दास महंत, रामदुलार कश्यप, जितेंद्र राठौर व अजय राठौर मौजूद रहे।

Spread the word