December 23, 2024

निधन : नानकराम यादव

कोरबा। हाउसिंग बोर्ड बालको निवासी व बालको प्लांट में कार्यरत संतोष यादव के पिता पूर्व बालको कर्मी नानकराम यादव का 90 वर्ष की आयु में सोमवार को बालको चिकित्सालय में निधन हो गया। वे अपने पीछे 4 पुत्री, एक पुत्र व नाती-पोता से भरापूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम सेक्टर-5 बालको में मंगलवार 1 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

Spread the word