December 23, 2024

थाना प्रभारी उषा सोंधिया ने विनायक पब्लिक स्कूल के बच्चों में गुड टच बेड टच अपराध की दी जानकारी

0 खेलकूद के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत
कोरबा (बांकीमोंगरा)।
विनायक पब्लिक स्कूल बांकीमोंगरा में मंगलवार को थाना प्रभारी उषा सोंधिया ने विद्यालय परिवार की ओर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को गुड टच बेड टच का मतबल समझाया। कहा कि अपने परिजनों को तत्काल इसकी जानकारी दें, मन में दबाकर न रखें नहीं तो बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को भी दें।

उषा सोंधिया ने कहा कि महिलाओं एवं समाज में घटना व समस्याओं को अभिव्यक्ति एप पर भी पोस्ट कर सकते हैं। आपकी मदद के लिए विभाग तत्पर रहेगा। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने विद्यालय में आयोजित खेलकूद के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बांकीमोंगरा थाना से एएसआई अश्वनी शर्मा, महिला आरक्षक किरण, आरक्षक योगेश रात्रे, रामगोपाल साहू, भोला यादव, भारती, विद्यालय परिवार कमेटी सदस्य मुकेश अग्रवाल, कौशल सोनी, प्राचार्या समीर एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word