December 23, 2024

लायंस पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने किक बॉक्सिंग में जीते स्वर्ण पदक

कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र का सर्वोत्कृष्ट सीबीएसई विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) के तीन विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीते। इस उपलब्धि पर विद्यालय सहित जिला गौरवान्वित हुआ है।
रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में राज्य के कई स्कूलों के साथ-साथ नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी के क्रीड़ा शिक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में विद्यालय के कक्षा 10वीं के चार छात्र यश माली, प्रियांशु दास, कशिश यादव एवं रितु चैबे ने भाग लिया। उक्त राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 मेें विद्यालय के बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए विजय प्राप्त की। यश माली, प्रियांशु दास और रितु चौबे ने स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं कशिश यादव ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस पर विद्यालय के चेयरमैन पीएमएजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में खेलकूद के प्रति भी जागरूकता एवं रूचि होनी चाहिए। वर्तमान समय में जहां प्राय: बच्चे खेलकूद को दरकिनार कर सिर्फ मोबाइल फोन में सिमट कर रह गए हैं, जिससे उनका मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है और समय पूर्व आंख से संबंधी कई विकार से ग्रसित होने लगते हैं। ऐसे में हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी बच्चों को प्रेरणा दी कि मोबाइल का उपयोग ज्यादा न करें और अध्ययन के साथ-साथ अपना समय खेलकूद एवं अन्य प्रतिभा विकास में लगाएं तो भविष्य उज्ज्वल होगा और लक्ष्य की प्राप्ति होगी। विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ शैक्षणिकेत्तर गतिविधियों पर भी विशेष फोकस करता है, जिससे विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास हो सके। लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने घोषणा की कि इन विजयी बच्चों का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतिथियों की ओर से सम्मान किया जाएगा।

Spread the word