December 23, 2024

ग्राम्य भारती कॉलेज में स्ववित्तीय शुल्क खत्म

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार कोरबा में एमएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि छ.ग. शासन ने महाविद्यालय के विज्ञान समूह के स्नातकोत्तर कक्षाओं (प्राणी शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भूगर्भ शास्त्र, भौतिक शास्त्र एवं गणित) के लिए 21 नवीन पद स्वीकृत किया है। नियमित पद स्वीकृत किए जाने के फलस्वरूप छात्र-छात्राओं से स्ववित्तीय मद में लिए जा रहे शुल्क को समाप्त करते हुए विज्ञान समूह के समस्त स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए वार्षिक शुल्क 1200 से 1400 रुपये तक ही निर्धारित किया गया है। बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा एमकॉम में भी 3 पद स्वीकृत होने के कारण स्ववित्तीय शुल्क को समाप्त कर दिया है। छात्र-छात्राएं एमएससी प्रथम सेमेस्टर-बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं। एमए अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में भी सीटें रिक्त है तथा प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश फार्म भर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word