December 23, 2024

दबंगों ने ग्रामीण को धमका कर खेती-किसानी कार्य करने से रोका, की गई शिकायत

कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र ग्राम कटसिरा निवासी बालाराम पिता सुकलाल को गांव के ही कुछ दबंगों ने धमकी देकर खेती किसानी का कार्य करने से रोक दिया। दरअसल खेतीहर भूमि के एक हिस्से पर बालाराम बरसों से खेती किसानी करते आ रहा है, लेकिन कुछ समय पूर्व उसी गांव के राजकुमार पिता साखाराम द्वारा बालाराम को धमकी चमकी देकर खेती किसानी करने से रोका जा रहा है।
मामले में विवाद को बढ़ता देख कुछ समय पूर्व बालाराम ने उक्त भूमि का सीमांकन भी करवाया था। राजस्व अभिलेख में उक्त भूमि भी बालाराम के हिस्से में दर्ज है, जिस पर कुछ दिन पूर्व बालाराम बुआई करवा रहा था, लेकिन गांव के दबंग राजकुमार अपने भाई सेवकराम, शिवदत्ता, विजय दत्त, संतोष रजवाड़े के साथ खेत पहुंचा और बालाराम के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। उन्होंने इस दौरान बालाराम को जान से मारने की धमकी भी दी। आहत ग्रामीण ने मामले की शिकायत हरदीबाजार थाना में दर्ज करा दी है। देखना होगा कि आने वाले समय में पुलिस इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करती है।

Spread the word