December 23, 2024

रामपुर शराब दुकान के पास लाश मिलने से फैली सनसनी

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर शराब भट्ठी के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना डायल 112 और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस नें मौके पर पहुंच शव की पहचान कार्रवाई की।
मृतक 32 वर्षीय सीएसईबी कॉलोनी निवासी शैलेंद्र श्रीवास है। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था और पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा।

Spread the word