November 7, 2024

अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा से दो कर्मचारी सेवानिवृत्त, दी गई भावपूर्ण विदाई

जांजगीर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से जुलाई माह में वरिष्ठ पर्यवेक्षक विष्णु प्रसाद भेड़िया एवं कनिष्ठ पर्यवेक्षक इंद्रजीत सिंह चंद्रा सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को पावर कंपनी परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पावर कंपनी की ओर से आभार जताया।
कार्यपालक निदेशक के हाथों सेवानिवृत्ति दोनों कर्मचारियों को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, एसडी द्विवेदी, पीके श्रीवास्तव, जीसी रमानी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ डॉ. आरके तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित विदाई समारोह में कार्यपालक निदेशक एवं विशिष्ट अतिथियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। विद्युत मंडल एवं पावर कंपनी में विष्णु प्रसाद भेड़िया एवं इंद्रजीत सिंह चंद्रा ने 38 वर्ष 6 माह की महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्तों ने अपने कार्यकाल का अनुभव सुनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम ने सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरके नायक, क्रिस्टोफर एक्का, एन. लकरा, नंदकिशोर घृतलहरे, एसके तारेंद्र, जेके गायकवाड़, वीके सिंह, कार्यपालन अभियंता नरेंद्र देवांगन, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनारायण राठौर एवं विजय कुमार मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।

Spread the word