December 23, 2024

लगातार हो रही बारिश से जलाशय का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

0 वन विभाग ने शुरू किया मरम्मत कार्य
कोरबा।
पिछले 48 घंटे से जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नदी और नाले पूरे उफान पर हैं। जिले के प्रमुख बांध भरने के करीब आ चुके हैं। लगातार बारिश से वनांचल क्षेत्र में वन विभाग की ओर से तैयार किया गया एक जलाशय भी पिछले 2 दिन से लगातार पानी भरने से लबालब हो गया था और पानी छलक रहा था। तीसरे दिन शुक्रवार को भी लगातार बारिश होने के कारण जलाशय का बेस्ट बियर (एक हिस्सा) क्षतिग्रस्त हो गया। जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचकर बेस्ट बियर को बचाने का प्रयास में जुट गई। जिस तरह से जलाशय का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है इसे लापरवाही मानें या फिर प्राकृतिक आपदा, अभी स्पष्ट नहीं है। यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर क्या कारण है कि जलाशय का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।
बताया जाता है कि कोरबा में मंडल के अंतर्गत आने वाले पसरखेत वन परिक्षेत्र के सोलवां में वन विभाग ने लाखों की लागत से उक्त जलाशय बनाया है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक लगातार मूसलाधार बारिश से जलाशय पहले ही लबालब हो गया था और पानी के तेज बहाव के चलते जलाशय का बेस्ट बियर का एक हिस्सा मामूली क्षतिग्रस्त हुआ था। तीसरे दिन पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि बेस्ट बियर पानी के साथ बहाव में बह गया। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और बेस्ट बियर को बचाने के प्रयास में जुटी है। जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है इससे ऐसा नजर नहीं आ रहा है कि इस बेस्ट बियर को इस मूसलाधार बारिश से बचाया जा सकेगा। सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रारंभिक तौर पर जिस तरीके से जलाशय का बेस्ट बियर क्षतिग्रस्त हुआ है, इससे यह भी नजर आ रहा है कि कहीं न कहीं निर्माण में लापरवाही बरती गई है। इसमें रेंजर की भूमिका हो सकती है।

Spread the word